लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य में सुगम आवागमन के लिए पिछले वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान 24 बड़े पुलों का निर्माण किया गया है। लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने गुरुवार को बताया कि इनके निर्माण में 100 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत आयी है। उन्होंने बताया कि इनमें पिथौरा-बागबाहरा-कोमाखान-छूरा-गरियाबंद मार्ग पर स्थित मुरईधोवा नाला, सूखा नाला, बगनई नाला और पनिका नाला में 18 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से पुलों का निर्माण हुआ है।
इसी तरह जैतपुरी से बेलरगांव नाला तथा बिरगुड़ी बेलरगांव धुरावड़ मार्ग पर जैतपुरी नाला में पुलों का निर्माण 5 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत राशि से किया गया है। बिलाईगढ़ के ग्राम धोबनी पचपेड़ी के बीच बिला नाला 2 करोड़ 8 लाख रुपये और रायपुर के सिलियारी खौना कुर्रा बंगोली मार्ग के पथर्रा नाला पर 2 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से पुलों का निर्माण हुआ है। खैरा परसकोल सरहद में सितली नाला पर 2 करोड़ 54 लाख रुपये , डौण्डीलोहारा के खरखरा नदी सेतु-भंवरमरा से उसरी टोला मार्ग पर 3 करोड़ 44 लाख रुपये और बोदेला-आलीवारा मार्ग पर स्थित पेटेश्री नदी पर 9 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया गया है।
उन्होने बताया कि अमलीडीह-मानपुर-मदनवाड़ा मार्ग पर बसेली एवं सहपाल के बीच स्थित भूरके नदी पर 3 करोड़ 95 लाख रुपये , बागमोहलाई-बेलपुटी-मंगनार मार्ग स्थित पेटपुल्ली नदी 4 करोड़ 41 लाख रुपये और कोलावल-पाथरी-किरमिरी मार्ग स्थित मारकंडी नदी पर 3 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से पुलों का निर्माण हुआ है। मुक्ता से बनडभरा के मध्य सोन नदी पर 2 करोड़ 95 लाख रुपये , कोरबा के रीवापार-खरवानी-बालपुर(दर्राभाठा) मार्ग पर सोननदी पर एक करोड़ 92 लाख रुपये और कोरबा जिले के अंतर्गत ग्राम जवाली-ग्राम संघाली के मध्य खोलार नाला पर 4 करोड़ 3 लाख रुपये की लागत पुलों का निर्माण किया गया है।
इसी तरह सक्ती सिघनसरा-नवापारा मार्ग स्थित बोराई नदी पर 4 करोड़ 28 लाख रुपये , बकालो के पास सरिया नाला में 3 करोड़ 5 लाख रुपये , रहोरा-सेमई-चन्दोरा मार्ग स्थित गोड़कटवा नाला पर 2 करोड़ 2 लाख रुपये और बैकुण्ठपुर-सलवा-खड़गंवा मार्ग पर लौहंदिया नाला पर 3 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से पुलों का निर्माण हुआ है। केदमा-बिनिया मार्ग पर रेहण्ड नदी पर 6 करोड़ 5 लाख रुपये , प्रतापपुर के बंशीपुर से बगड़ा मार्ग पर महान नदी में 3 करोड़ रुपये और कुनकुरी के लावाकेरा से लैलूंगा मार्ग पर ईब नदी पर 5 करोड़ 3 लाख रुपये की लागत से पुलों का निर्माण किया गया है।
हर्राटिकरा से कन्या परिसर मार्ग पर बरनई नाले में एक करोड़ 69 लाख रुपये , सामरी-बलरामपुर-चांदो-कुसमी मार्ग के रीगढ़ नदी में 4 करोड़ 8 लाख रुपये और कोरिया जिले के अंतर्गत बिहारपुर से सोनहत मार्ग स्थित बनिया नाला पर एक करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से पुलों का निर्माण किया गया है।