Home News दक्षिण ओडिशा में लगातार बारिश के कारण बंशधारा नदी में बाढ़ के...

दक्षिण ओडिशा में लगातार बारिश के कारण बंशधारा नदी में बाढ़ के हालात

1150
0

लगातार बारिश के कारण दक्षिण ओडिशा में स्थिति खराब होती जा रही है। रायगडा व गजपति जिले हो कर प्रवाहित होने बंशधारा नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। काशीनगर में बंशधारा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भी आवश्यक तैयारियां कर ली है।

गजपति जिले के जिलाधिकारी अनुपम शाह के निर्देश के बाद पारला के उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी बंशधारा नदी के तट पर स्थिति का लगातार जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन ने भी राहत सामग्री तैयार रखा है। आसपास के इलाके में रहनेवालों को सतर्क किया जा रहा है।

उधर रायगडा जिले में भी भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है। नागाबली नदी में जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है। कुछ स्थानों पर कलवर्ट व एप्रोच रोड बह गये हैं। जिला प्रशासन के अनुसार लगभग 50 गांवों से संपर्क टूट गया है।

ओडिशा के रायगढ़ में भारी बारिश

ओडिशा के रायगढ़ में भारी बारिश से बुरा हाल है. रायगढ़ में तीन दिन की भारी बारिश से दो पुल बह गए। कई जगह तो हालात इतने बुरे हो गए हैं कि पुल के ऊपर पांच फीट पानी बह रहा है। भारी बारिश से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।

सड़क टूटने से कई गावों का संपर्क टूटा

सड़क टूटने से पचास से ज्यादा गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। लोग इन इलाकों में फंसे हुए हैं। बंशधारा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से करीब 2 हजार लोगों की यातायात व्यवस्था भी ठप हो गई है। लोग अब मजबूरन अपने घर को छोड़कर जान बचाने के लिए सुरक्षित इलाकों की तरफ भाग रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here