Home News TSPC नक्सलियों ने झारखंड में ठेकेदार को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

TSPC नक्सलियों ने झारखंड में ठेकेदार को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

793
0

चतरा : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला चतरा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुधवार देर रात तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. नक्सलियों ने पत्थलगडा व हंटरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में करीब एक दर्जन ग्रामीणों के साथ मारपीट की. पुलिस के लिए मुखबिरी करने और लेवी नहीं देने का आरोप लगाकर और एक ठेकेदार की हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार, पत्थलगडा थाना क्षेत्र के मेराल पंचायत अंतर्गत मेरमगड्डा व मेराल गांव में टीएसपीसी नक्सलियों के हथियार बंद दस्ते ने ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की. नक्सलियों ने आधा दर्जन ग्रामीणों को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी का हजारीबाग में इलाज चल रहा है. इस दौरान नक्सलियों ने मेरमगड्डा गांव निवासी मनरेगा के ठेकेदार नागेश्वर गंझू का अपहरण कर उस की पीट-पीटकर हत्या कर दी.परिजनों के अनुसार, नक्सलियों ने नागेश्वर पर पुलिस की मुखबिरी करने और लेवी नहीं देने का आरोप लगाया. नागेश्वर के परिजनों के अनुसार, हथियारबंद टीएसपीसी नक्सली उसके घर आये और नागेश्वर को अगवा कर अपने साथ घर के बगल में ले गये. वहां लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

नागेश्वर की हत्या के बाद नक्सलियों ने मेराल गांव में भी उत्पात मचाया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही पत्थलगडा थाना की पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है. पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. इलाका संवेदनशील होने के कारण भारी संख्या में सुरक्षा बलों को अभियान चलाकर नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि अभी तक शव मिलने की सूचना नहीं मिल पायी है. एसपी ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान चला रही है. आम लोगों की हत्या करने वाले नक्सलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here