दीपावली (Deepawali) से पहले केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय उत्पाद शुल्क और राज्य सरकार द्वारा वैट कम किए जाने के बाद पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम फिलहाल स्थिर हैं. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए जहां उत्तर प्रदेश के प्रयागाज में 95.35 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं अलीगढ़ में 95.42 रुपये देने होंगे. बरेली में एक लीटर पेट्रोल 95.27 रुपए का मिल रहा है तो सहारनपुर में 96.12 रुपए का. राजधानी लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 95.28 रुपये जबकि डीजल 86.80 मिल रहा है.
कानपुर में पेट्रोल 95.33 है. गोरखपुर में पेट्रोल 95.36 और डीजल 86.88 रुपये है. आगरा में पेट्रोल 95.05 और डीजल 86.56 बिक रहा है. वहीं मेरठ में पेट्रोल 95.01 और डीजल 86.53 है. गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 और डीजल 86.80 रुपये के रेट से मिल रहा है. नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर है.
रोज तय होती हैं कीमतें
बता दें कि सोने और चांदी की तरह ही रोज सुबह पेट्रोल और डीजल के रेट भी तेल कंपनियों के द्वारा तय किये जाते हैं. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तय करती है. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज सुबह छह बजे संशोधित दरें जारी करती हैं. शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में अंतर की वजह स्थानीय नगर निगम और नगर निकायों के टैक्स की वजह से होते हैं.
SMS से जानिए पेट्रोल-डीजल का रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.