देश के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 नवंबर को करेंगे. लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 14 और 15 नवंबर को लडाकू विमान राफेल का रिहर्सल होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण होने के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर बने रन-वे पर भारतीय वायु सेना के लडाकू विमान एयर-शो के जरिये भारतीय की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के नजदीक 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे बनाया गया है. यूपीडा के चेयरमैन अवनीश अवस्थी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि एयर स्ट्रिप को तैयार करने की कार्यवाही पूरी हो चुकी है.
एक्सप्रेस-वे एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग के लिए एयरफोर्स के 5 बड़े एयरबेस से करीब 30 लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, 16 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एयरफोर्स के सुखोई-30 एमकेआई, सी-130 जे सुपर हरक्युलिस जैसे विमान लैंड करेंगे. एक्सप्रेस वे पर ‘टच एंड गो’ ऑपरेशन के दौरान कई सुखोई और राफेल लड़ाकू विमान लैंड करते ही वापस टेक ऑफ करेंगे. फाइटर प्लेन को उतरने और उड़ान भरने में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए मुकम्मल तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है. कई बार वायुसेना के उच्चाधिकारी इसका निरीक्षण भी कर चुके हैं.