ज्यादातर लोग सेविंग्स अकाउंट (Savings Accounts) में पैसा रखने के बजाय एफडी (Fixed Deposit) करवाना पसंद करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि दूसरे स्कीम्स के मुकाबले यह सुरक्षित और सबसे कम जोखिम वाला होता है. छोटी से लेकर लंबी अवधि के लिए भी इसमें निवेश किया जा सकता है.
आइए जानते हैं ऐसे बैंकों के बारे में जो 1 करोड़ तक की जमा राशि के लिए उच्चतम FD दरों की पेशकश करते हैं…
ये दर 1 करोड़ रुपये से कम और पांच साल के अवधि की ब्याज दरें हैं.
1 DBS बैंक – 5.70% – 6.50%
2 IndusInd Bank – 5.50% – 6.50%
3 RBL Bank – 5.40% – 6.50%
4 Yes Bank – 5.25% – 6.50%
6 IDFC FIRST Bank – 5.25% 6.00%
8 Axis Bank– 4.40% – 5.75%
अब जानते हैं सरकारी बैंकों में FD पर ब्याज दर
1. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 5.5%
2. केनरा बैंक 5.5%
3. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 5.3%
4. पंजाब एंड सिंध बैंक 5.3%
5. बैंक ऑफ बड़ौदा 5.25%
दो तरह की होती है FD
आमतौर पर FD दो तरह की होती है. पहली क्युमुलेटिव एफडी और दूसरी नॉन क्युमुलेटिव एफडी होता है. इसमें तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज मिलता है. हालांकि, आप रेगुलर इंटरवल पर भी ब्याज का लाभ ले सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
किसी भी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करने से पहले आप उसके नजदीकी ब्रांच में जाकर पूरी जानकारी हासिल कर लें. हर बैंक की अलग अलग ब्याज दरें और अलग अलग शर्तें होती हैं. ब्याज दर एफडी की रकम और समय के अनुसार बदल सकती है. ऐसे में निवेश करने से पहले बैंक जाकर हर चीज के बारे में पता कर लें.