Home News वैक्सीन स्टोर कीपर सहित विभिन्न पदों पर निकली हैं नौकरियां, जानें क्या...

वैक्सीन स्टोर कीपर सहित विभिन्न पदों पर निकली हैं नौकरियां, जानें क्या मांगी गई है योग्यता.

38
0

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (Tamil Nadu Public Service Commission) ने वैक्सीन स्टोर कीपर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 20 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in के जरिए 19 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

कुल 193 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी इस लिंक tnpsc.gov.in/Document/english पर क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://apply.tnpscexams.in/secure?app के जरिए इन पदों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.

रिक्त पदों की संख्या
कंप्यूटर – वैक्सीन स्टोर कीपर- 30 पद
ब्लॉक हेल्थ स्टैटिस्टिशन – 161 पद
स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट – 2 पद

शैक्षणिक योग्यता
कंप्यूटर कम वैक्सीन स्टोर कीपर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी या गणित में डिग्री होनी चाहिए. वहीं ब्लॉक हेल्थ स्टैटिस्टिशन पद के लिए अभ्यर्थी के पास से सांख्यिकी, गणित या अर्थशास्त्र में डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 30 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जुलाई 2021 से की जाएगी.वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधितम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा पाठ्यक्रम देख सकते हैं.
इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 20 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 19 अक्टूबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – tnpsc.gov.in