Home News देश में इस साल होंगी 25 लाख शादियां, विशेषज्ञ बोले, अभी भी...

देश में इस साल होंगी 25 लाख शादियां, विशेषज्ञ बोले, अभी भी हर जगह मौजूद है कोरोना वायरस.

16
0

पिछले साल से कोरोना के कहर के बाद फिलहाल थोड़ी राहत है. कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच रोजाना संक्रमण के मामले काफी कम संख्‍या में सामने आ रहे हैं. हालांकि त्‍योहारों के ठीक तरीके से गुजर जाने के बाद अब देशभर में होने वाली शादियों पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. कारोबारियों के एक अनुमान के मुताबिक इस बार 14 नवंबर से शुरू हो रहे सहालगों में देशभर के अंदर करीब 25 लाख शादियां होंगी. जिनमें से अकेले दिल्ली में ही लगभग 1.5 लाख शादियों का अनुमान लगाया गया है. लिहाजा शादियों में जुटने वाली कोरोना की वाहक बन सकती है.

कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्‍ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल कहते हैं कि दिवाली के त्योहारी सीजन में हुए जोरदार व्यापार से उत्साहित होकर दिल्ली सहित देश भर के व्यापारी अब शादी के सीजन की बिक्री की तैयारियों में जुट गए हैं और उम्मीद है कि 14 नवम्बर देव उठान एकादशी से 13 दिसम्बर तक एक महीने का शादियों का पहला चरण शुरू होगा. जिसमें देश भर में लगभग 25 लाख शादियों होने का अनुमान है और इस सीजन में लगभग 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार होगा. वहीं अकेले दिल्‍ली में 50 हजार करोड़ रुपये का व्‍यापार होने का अनुमान है.