Home News पायलट के करीबियों को गहलोत कैबिनेट में मिलेगी जगह! मंत्रिमंडल विस्तार से...

पायलट के करीबियों को गहलोत कैबिनेट में मिलेगी जगह! मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सोनिया गांधी से मिले राजस्थान के सीएम.

13
0

राजस्थान में कैबिनेट विस्तार (Rajasthan Cabinet Expansion) से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की. इस बैठक में सचिन पायलट खेमे के विधायकों को कैबिनेट में जगह दिए जाने पर चर्चा हुई. दरअसल पिछले कुछ समय से सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष चल रहा है. जिसकी वजह से पार्टी की अंदरूनी कलह सामने आई है.

इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत, राहुल गांधी के निवास पर प्रियंका गांधी वाड्रा से मिले. इस बैठक में पार्टी महासचिव अजय माकन और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में अगले कुछ दिनों में कैबिनेट विस्तार में बड़ा बदलाव होने वाला है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, साथ ही पार्टी में ‘वन मैन, वन पोस्ट’ के फॉर्मूले पर बढ़ने को लेकर सहमति बनी है.

इस मुलाकात के बाद अजय माकन ने पत्रकारों से कहा कि हमने राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की और राज्य में होने वाले अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर बात की. इसके अलावा हाल ही में राज्य में हुए विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई.