अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) कोरोना के कारण पिछले काफी लंबे समय से रिलीज के लिए अटकी हुई थी. इस दिवाली रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने फैंस के इंतजार को खत्म कर ही दिया. 5 नवंबर को फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भारत में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, लेकिन फिल्म के रिलीज होने के साथ ही रोहित शेट्टी की टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि खबर है कि फिल्म ऑनलाइन लीक (Sooryavanshi leaked ) हो गई है.
‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है. मेकर्स जब कोरोना के बाद अपनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज कर रहे थे, तभी रोहित शेट्टी ने ठान लिया था कि वह फिल्म को सिर्फ और सिर्फ बड़ी पर्दे पर रिलीज करेंगे. सिनेमाघरों के खुलने के बाद इस दिवाली पर लोगों को बड़ा एंटरटेनिंग मसाला मिला है, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि सूर्यवंशी कई सारी वेबसाइट्स पर लीक हो गई है.
जिन वेबसाइट्स पर मूवी लीक हुई, उनमें इन मामलों में टॉप पर रहने वाली साइट तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers) का नाम शामिल भी है. इसके अलावा फिल्म टेलिग्राम के कई चैनल्स और फिल्मी जिल्ला नाम की वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. सभी साइट्स पर फिल्म एचडी प्रिंट में डाउनलोड की जा सकती है.
फिल्म के लीक होने की खबर के बाद से मेकर्स चिंता में हैं, क्योंकि फिल्म के लीक होने से मेकर्स को करोड़ों का फटका लग सकता है. रोहित शेट्टी की इस फिल्म को बनाने में 225 करोड़ रुपये लगे हैं.
सूर्यवंशी फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है. इससे पहले की फिल्मों में सिंघम और सिंबा शामिल हैं. सूर्यवंशी की लीड कास्ट में अक्षय और कैटरीना तो हैं ही, साथ में स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर अजय देवगन और रणवीर सिंह भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म के गाने जबरदस्त है. फिल्म में अक्षय और कैटरीना को जोड़ी 11 साल बाद साथ में रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.