Home News Indian Railways: Chhath Puja पर…. चलेंगी ये चार पूजा स्‍पेशल ट्रेनें.

Indian Railways: Chhath Puja पर…. चलेंगी ये चार पूजा स्‍पेशल ट्रेनें.

14
0

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से आगामी छठ पूजा (Chhath Puja) के मद्देनजर यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए द‍िल्‍ली से बिहार के दरभंगा के ल‍िए के दो जोड़ी पूजा स्‍पेशल ट्रेनें (Puja Special Trains) चलाने का ऐलान क‍िया है.

रेलवे की ओर से यह दोनों ट्रेनें नई द‍िल्‍ली और द‍िल्‍ली से कट‍िहार के ल‍िए स्‍पेशल ट्रेनें संचाल‍ित होंगी. यह ट्रेनें दोनों द‍िशाओं में संचाल‍ित होंगी. यह सभी ट्रेनें पूर्णत: आरक्ष‍ित श्रेणी की होंगी और इनमें यात्र‍ियों को कोव‍िड-19 के द‍िशान‍िर्देशों को अनुपालन करना अनिवार्य होगा.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक यात्रियों की सुविधा के लिए 04998/04997 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्‍पेशल ट्रेन का संचलन दिल्ली एवं दरभंगा से 07 नवम्बर, 2021 को तथा 06996/06995 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्‍पेशल ट्रेन का संचलन दिल्ली एवं दरभंगा से 08 नवम्बर, 2021 को एक-एक फेरों हेतु निम्नवत् किया जाएगा.
04998 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्‍पेशल ट्रेन 07 नवम्बर, 2021 को दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.43 बजे, बरेली से 05.12 बजे, लखनऊ से 08.55 बजे, गोरखपुर से 14.20 बजे, नरकटियागंज से 17.55 बजे, रक्सौल से 18.45 बजे तथा सीतामढ़ी से 20.17 बजे छूटकर दरभंगा 21.30 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04997 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्‍पेशल ट्रेन 07 नवम्बर, 2021 को दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतामढ़ी से 00.32 बजे, रक्सौल से 02.30 बजे, नरकटियागंज से 03.20 बजे, गोरखपुर से 07.35 बजे, लखनऊ से 13.05 बजे, बरेली से 16.37 बजे तथा मुरादाबाद से 18.35 बजे छूटकर दिल्ली 21.40 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 09 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

वहीं, 06996 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्‍पेशल ट्रेन 08 नवम्बर, 2021 को दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.43 बजे, बरेली से 05.12 बजे, लखनऊ से 08.55 बजे, गोरखपुर से 14.20 बजे, नरकटियागंज से 17.55 बजे, रक्सौल से 18.45 बजे तथा सीतामढ़ी से 20.17 बजे छूटकर दरभंगा 21.30 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 06995 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्‍पेशल ट्रेन 08 नवम्बर, 2021 को दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतामढ़ी से 00.32 बजे, रक्सौल से 02.30 बजे, नरकटियागंज से 03.20 बजे, गोरखपुर से 07.35 बजे, लखनऊ से 13.05 बजे, बरेली से 16.37 बजे तथा मुरादाबाद से 18.35 बजे छूटकर दिल्ली 21.40 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 18, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एलएसएलआरडी के 01 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.