कोरोना वायरस (Coronavirus) ने मेडिकल क्षेत्र के सामने कई अलग अलग तरह की चुनौतियां पेश की हैं. कई देशों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को इजाद कर लिए जाने के बाद भी अलग-अलग देशों और कंपनियों की तरफ से अभी भी इस वायरस के तोड़ को तलाशा जा रहा है. इस बीच अमेरिका की फॉर्मा कंपनी फाइजर ने एक कोरोना की दवा को लेकर एक बड़ा दावा किया है. कोविड-19 के खिलाफ एंटीवारयल गोली (Covid-19 Antiviral Pill) को लेकर फाइजर (Pfizer) इंक ने कहा है कि उसकी टैबलेट अस्पताल में भर्ती होने और महामारी से मृत्य दर में 89 प्रतिशत तक की कमी लाने मे सहायक है.
अमेरिका समेत दुनिया भर के अधिकांश देशों में इस समय कोरोना के इलाज के लिए इंजेक्शन का ही इस्तेमाल किया जा रहा है. फाइजर से पहले फॉर्मा कंपनी मर्क इससे पहले ही कोविड-19 के खिलाफ गोली तैयार कर चुकी है. अब फाइजर भी कोविड-19 की रोकथाम के लिए गोली बनाने वाले की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. मर्क कंपनी की गोली पहले ही कई सकारात्क परिणाम दिए हैं ऐसे में फाइजर तेजी से कोविड-19 रोधी गोली पर तेजी से काम कर रही है.
बता दें कि इस समय मर्क की कोविड-19 रोधी गोली खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पास समीक्षा के लिए गई हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसे आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी दे दी जाएगी. इससे पहले ब्रिटेन के स्वास्थ्य नियमाम ने गुरुवार को मर्क और रिजबैक बायोथेरोपैटिक्स की और से मिलकर बनाई गई दुनिया की पहली कोविड-19 के खिलाफ एंटीवायरल टैबलेट को प्रयोग करने की अनुमति दे दी है.
फाइजर की तरफ से कहा गया है कि वह कोरोना रोधी गोली के अंतिम परीक्षण के परिणा को प्रस्तुत करने की योजना बना रहा है और कंपनी जल्द ही इसके उपयोग के लिए आवेदन करेगी. फाइजर की तरफ से तैयार इस कोविड-19 एंटी वायरल गोली का ब्रांड नाम Paxlovid होगा जो दिन में दो बार दी जाएगी. फाइजर की तरफ से इस गोली के लिए कुल 1,219 लोगों पर टेस्टिंग की गई है. इनमें से अधिकांश लोग मोटापे, गंभीर बीमारी से पीड़ित या फिर अधिक उम्र के लोग थे.
फाइजर ने शुक्रवार को 775 वयस्कों पर अपने अध्ययन के प्रारंभिक परिणाम जारी किए. एक अन्य एंटीवायरल के साथ कंपनी की दवा लेने वाले मरीजों की अस्पताल में भर्ती होने या एक महीने के बाद मृत्यु की संयुक्त दर में एक डमी गोली लेने वाले रोगियों की तुलना में 89 प्रतिशत की कमी थी. दवा लेने वाले एक प्रतिशत से कम रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता थी और किसी की मृत्यु नहीं हुई. तुलना समूह में सात प्रतिशत अस्पताल में भर्ती थे और सात मौत हुई थीं.
फाइजर के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी डॉ मिकेल डोलस्टन ने एक साक्षात्कार में कहा, हम उम्मीद कर रहे थे कि हमारे पास कुछ असाधारण था, लेकिन यह दुर्लभ है कि आप देखते हैं कि महान दवाएं लगभग 90 प्रतिशत प्रभावशीलता और मृत्यु के लिए 100 प्रतिशत सुरक्षा के साथ आती हैं.