पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रांची महानगर कांग्रेस कमिटी की ओर से रविवार को कांग्रेस भवन में मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष संजय पांडे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम उपस्थित थे। समारोह में कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतो में विश्वास व्यक्त करते हुए सैकडों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने पार्टी में शामिल होने वालों का माला पहनाकर स्वागत किया तथा कहा कि सरकार के गलत नीतियों, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, दुष्कर्म, मॉब लिंचिंग से त्रस्त होकर कांग्रेस की ओर एक बार फिर से आशाओं और आकांक्षाओं को लेकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता, सुनील सहाय और तनवीर आलम सहित अन्य नेता उपस्थित थे.