ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने सांख्यिकीय फील्ड सर्वेयर (Statistical Field Surveyor, SFS) भर्ती परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर नोटिस चेक कर सकते हैं. OSSSC SFS परीक्षा 2021 26 सितंबर के लिए निर्धारित की गई थी. लिखित परीक्षा ओडिशा के सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी.
ओएसएसएससी की ओर से सांख्यिकीय फील्ड सर्वेयर, ग्रेड सी के कुल 529 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर जॉइनिंग कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर होगी. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन अगस्त में ऑनलाइन मांगे गए थे.