Home News राजस्थान पंचायतीराज चुनाव: जिला प्रमुख और प्रधान पद के लिए ऐनवक्त पर...

राजस्थान पंचायतीराज चुनाव: जिला प्रमुख और प्रधान पद के लिए ऐनवक्त पर नामों की घोषणा करेगी कांग्रेस

14
0

राजस्थान के 6 जिलों में पंचायतीराज संस्थाओं जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Elections) के बाद अब जिला प्रमुख तथा प्रधान पद के लिए घमासान तेज हो गया है. इनका चुनाव आज होना है. इन चुनावों में बीजेपी के मुकाबले लीड ले चुकी कांग्रेस चार जिला परिषदों में काबिज होने की पूरी तैयारी में है. वहीं बीजेपी के पास फिलहाल एक जिला परिषद में ही बहुमत है. भरतपुर में किसी के पास भी बहुमत नहीं है. अब कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा पंचायत समितियों में प्रधान बनाने की मशक्कत में जुटी है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस जिला प्रमुख के साथ ही प्रधान के नामों का ऐनवक्त पर ही ऐलान करेगी.

इन चुनावों में कांग्रेस को जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और दौसा जिला परिषद में बहुमत मिला है. यहां कांग्रेस के जिला प्रमुख बनना लगभग तय है. सिरोही जिला परिषद में बीजेपी को बहुमत मिला है. लेकिन भरतपुर जिला परिषद् में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. वहां बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. लेकिन उसे जिला परिषद पर कब्जा करने के लिये निर्दलीय और बसपा के साथ की जरुरत है. दूसरी तरफ चार जिला परिषदों में बहुमत पाने वाली कांग्रेस के सामने जिला प्रमुख पद के लिए नामों का चयन करना बड़ी चुनौती है. दावेदार तरह-तरह से इसके लिये प्रयास कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने करीब 60 पंचायत समितियों में प्रधान बनाने का दावा किया है. इसके लिये दिग्गज नेता रणनीति तैयार करने में जुटे हैं.

जयपुर में सरोज शर्मा है प्रमुख दावेदार
कांग्रेस में प्रभारियों की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश नेतृत्व की ओर से जिला प्रमुख और प्रधान पद के नामों को हरी झंडी दी जायेगी. इसमें किसी तरह का विरोध ना हो इसके लिये ऐनवक्त पर नामों की घोषणा की जायेगी. जयपुर जिला प्रमुख पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. यहां पर सरोज शर्मा जिला प्रमुख के पद के लिए सबसे प्रमुख दावेदार मानी जा रही है. कांग्रेस नेता बद्रीनारायण बागड़ा की पुत्रवधु सरोज ने वार्ड 21 से चुनाव जीता है. जयपुर में जिला प्रमुख बनाने में मंत्री लालचन्द कटारिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. माना जा रहा है कि कटारिया भी सरोज शर्मा के समर्थन में है. चुनाव जीतकर आए प्रत्याशियों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व जो नाम तय करेगा उसे जिला प्रमुख चुनाव में वोट करेंगे.