Home News आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो एक्टिव, ऐसे करें संशोधन

आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो एक्टिव, ऐसे करें संशोधन

69
0

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने वर्ष 2021 के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) के लिए संशोधन विंडो एक्टिव कर दी है. JNUEE 2021 संशोधन विंडो 1 सितंबर, 2021 से एक्टिव है. उम्मीदवार इस संशोधन विंडो के माध्यम से अपने आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार कर सकते हैं. सुधर केवल ऑनलाइन किये जा सकेंगें, यह प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में उपलब्ध नहीं है.

NTA ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि यदि उम्मीदवार कोई सुधार कर रहे हैं, तो उन्हें इसे सावधानी से करना चाहिए, आवेदन पत्र में संशोधन करने का मौका दोबारा नहीं दिया जाएगा. गौरतलब है कि NTA ने JNUEE Exam 2021 के लिए 27 जुलाई, 2021 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2021 तक थी.

JNUEE 2021: कैसे करें संशोधन
-आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.ac.in पर जाएं.
-आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ‘JNUEE 2021 करेक्शन विंडो’ की लिंक पर क्लिक करें.
-एक नई विंडो खुलेगी, उम्मीदवारों को साइन इन पर क्लिक करना होगा.
-अपने आवेदन पत्र को संशोधित करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ साइन इन करना होगा.
-जरूरी बदलाव करने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सेव कर लें.