देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather News) में मंगलवार से शुरू हुआ भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर आज यानी गुरुवार को भी जारी है. वहीं, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन बारिश होने की वजह से 19 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. जबकि लगातार बारिश से निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया और शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह से 229.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सितंबर में होने वाली औसत 129.8 मिमी बारिश से काफी अधिक है. आम तौर पर महीने के पहले दो दिन केवल 16.7 मिमी बारिश ही होती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को सुबह साढे़ आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 117.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि 19 साल में सितंबर में हुई सर्वाधिक बारिश है.
राजधानी में एक दिन में लगातार दूसरे दिन 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 112.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जिसके कारण चाणक्यपुरी के दूतावास इलाके और कनॉट प्लेस के वाणिज्यिक केन्द्र सहित कई इलाकों में घुटने तक पानी भर गया और यातायात भी प्रभावित हुआ था. आईएमडी के अनुसार, राजधानी में 13 सितंबर 2002 को 126.8 मिमी बारिश हुई थी. अब तक इस महीने में सबसे अधिक 172.6 मिमी बारिश 16 सितंबर 1963 को हुई थी. मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों, रिहायशी इलाकों, स्कूलों, अस्पतालों और बाजारों में पानी घुटने तक भर गया था और बुधवार को करीब 25 ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुईं थी.
राजधानी दिल्ली में तेज बारिश वह से मिंटो ब्रिज इलाके में भी ट्रैफिक काफी धीमा हो गया था. जबकि कई जगह रोड पर ज्यादा पानी भरने से ऑटो फंस गए थे. इसके अलावा दिल्ली नगर निगमों ने शहर में पेड़ों के उखड़ने की 21 घटनाओं की जानकारी दी है.दिल्ली एम्स के पास रोड पर पानी भरने के कारण वाहनों को फाफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यही नहीं, इस दौरान कई वाहन जलभराव की वजह से फंस गए.तेज बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली के सफदरजंग इलाके में भी जलभराव हुआ.
राजधानी दिल्ली में तेज बारिश के बाद पालम इलाके के नजदीक अंडरपास में जलभराव होने के कारण एक कार पानी में फंस गई. इस कार को काफी देर बाद निकाला जा सका.हरियाणा के फरीदाबाद में बारिश की वजह कुछ जगह न सिर्फ पानी भर गया बल्कि इस दौरान सेक्टर-35 में ट्र्रैफिक भी काफी धीमें चलता नजर आया. वहीं, बारिश की वजह से ट्र्रैफिक पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी आज बारिश हुई. इस वजह से कई जगह जलजमाव हो गया. यही नहीं, बुधवार को भी तेज बारिश के कारण नोएडा व ग्रेटर नोएडा में यातायात काफी देर तक बाधित रहा था. ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी गोल चक्कर, नोएडा के डीएनडी फ्लाईओवर, पर्थला गोल चक्कर समेत कई अंडरपास में पानी भरने की वजह से काफी देर तक जाम लगा रहा था.