हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को टीजीटी टेट और भाषा अध्यापक टेट की लिखित परीक्षा सुबह व शाम के सत्र में आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर अभ्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह-शाम अढ़ाई घंटे तक चली परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में टीजीटी (नॉन मेडिकल) टेट की लिखित परीक्षा सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक आयोजित की गई। लिखित परीक्षा के लिए 180 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 159 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 21 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। अभ्यार्थियों को थर्मल स्केनिंग के उपरांत ही स्कूल में एंट्री दी जा रही थी, ताकि कोई भी अभ्यर्थी कोरोना महामारी की चपेट में ना आ सकें। हालांकि शाम को भाषा अध्यापक टेट की लिखित परीक्षा दो से साढ़े चार बजे तक आयोजित की जाएगी।