SBI Clerk Pre Admit Card 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के पद पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा आज 10 जुलाई से शुरू हो गई है, जो 13 जुलाई तक आयोजित होंगी। ये परीक्षाएं ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जा रही हैं। प्रारंभिक परीक्षा 2021 ऑनलाइन मोड में तीन पालियों सुबह, दोपहर और शाम में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों को समय से 15 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा।
बता दें कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुके है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में कुल 5000 पदों पर भर्तियां होंगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 26 अप्रैल 2021 को जारी हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 20 मई 2021 तक का समय दिया गया था। अब इस परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी नीचे बताए गए स्टेप्स से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
SBI Clerk Prelims admit card: ऐसे करें डाउनलोड
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
– इसके बाद ‘एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 2021 – प्री एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
– अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
– आपका एसबीआई क्लर्क प्री 2021 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
– इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।
परीक्षा में शामिल होने के लिए गाइडलाइन –
परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ अपना ऑरिजनल फोटो आईडी साथ लेकर जाना होगा। इसके साथ ही सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करना होगा। देर से आने वालों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए स्पेस में अपना फोटो लगाना न भूलें। साथ ही ऐसी ही दो अतिरिक्त फोटो अपने साथ एग्जाम सेंटर लाएं।