Home Education MP Education News : मप्र बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 14 या 15...

MP Education News : मप्र बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 14 या 15 जुलाई को जारी होने की संभावना

22
0

MP Education News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं का रिजल्ट 14 या 15 जुलाई को रिजल्ट जारी होने की संभावना है। मंडल ने रिजल्ट की पूरी तैयारी कर ली है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। दसवीं के परीक्षा परिणाम तैयार करने के संबंध में मंडल ने दिशा-निर्देश पहले जारी किए थे। इसमें नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक विद्यार्थियों की छमाही और प्री-बोर्ड व यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है। इसमें अनुत्तीर्ण रहने वाले नियमित या प्राइवेट विद्यार्थियों को 33 अंक देकर पास घोषित किया जाएगा। अगर कोई विद्यार्थी अपने परीक्षा परीणाम से असंतुष्ट होता है तो परीक्षा उनके लिए एक सितंबर से 25 सितंबर के बीच विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें वे शामिल हो सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को एक अगस्त से 10 अगस्त के बीच ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। परीक्षा आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा। मंडल द्वारा परीक्षा लेकर विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बता दें, कि इस वर्ष दसवीं परीक्षा की प्रवीण्य सूची जारी नहीं की जाएगी। इस वर्ष दसवीं में साढ़े दस लाख और बारहवीं में साढ़े सात लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

बारहवीं का रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह में आएगा

वहीं माशिमं ने बारहवीं रिजल्ट के संबंध में फार्मूला तैयार कर जारी कर दिए हैं। इसमें दसवीं के आधार पर अंकसूची में नंबर देने का फार्मूला तय किया है। अंकसूची में दसवीं के पांच मुख्य विषयों के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। इस संबंध में मंडल ने किस विषय में कितने नंबर भरे जाएंगे। इसके विस्तृत निर्देश जारी कर दिए है। वहीं अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के उत्तीर्णांक को रविवार तक ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि है।

वर्जन

-दसवीं के परीक्षा परिणाम की पूरी तैयारी कर ली गई है। जुलाई के दूसरे सप्ताह के अंत में रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। वहीं बारहवीं के रिजल्ट में अभी समय लगेगा।