Home Education UPPSC Exam 2021: यूपीपीएससी ने एग्रीकल्चर सर्विस परीक्षा के लिए तिथि की...

UPPSC Exam 2021: यूपीपीएससी ने एग्रीकल्चर सर्विस परीक्षा के लिए तिथि की घोषित, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

375
0

UPPSC Agricultural Services Exam 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से आयोजित होने वाली एग्रीकल्चर सर्विस परीक्षा 2021 की तारीख घोषित हो चुकी है। एग्रीकल्चर सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा 1 अगस्त, 2021 को आयोजित होगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

UPPSC एग्रीकल्चर सर्विस सेवा परीक्षा 2021 के माध्यम से कुल 564 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन परीक्षाओं के माध्यम से, आयोग जिला बागवानी अधिकारी, प्रधान सरकारी खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र / खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी और वरिष्ठ तकनीकी सहायक पदों नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

वहींं इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू हुई थी। वहीं इस पोस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी, 2021 को खत्म हुई थी। बता दें की पहले UPPSC कृषि सेवा प्रीलिम्स परीक्षा पहले 23 मई और 30 मई को निर्धारित की गई थी। लेकिन राज्य में COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

परीक्षा पैटर्न –

यूपीपीएससी एग्रीकल्चर सर्विस कीप रीडिंग परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रणाली से होगी। इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें 80 प्रश्न एग्रीकल्चर विषय से और 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन विषय से होंगे। इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। बता दें कि सामान्य अध्ययन विषय में, जनरल साइंस, हिस्ट्री ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल मूवमेंट, इंडियन पालिटी एंड कल्चर, करंट नेशन इंटरनेशनल इंपॉर्टेंट इवेंट्स और लॉजिक एंड रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे।

बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रुपये के वेतनमान पर सैलरी दी जाएगी।