Home Government Scheme Covaxin ​के इमरजेंसी यूज लिस्ट में शामिल करने पर फैसला अगस्त तक:...

Covaxin ​के इमरजेंसी यूज लिस्ट में शामिल करने पर फैसला अगस्त तक: WHO

513
0

देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus) की दूसरी लहर भारी तबाही मचा चुकी है. वहीं, वैज्ञानिकों का कहना है कि दूसरी लहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, कमजोर पड़ी है. ऐसे में पूरी सावधानी बरतनी होगी. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) की ओर से अच्छी खबर सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत बायोटेक की देसी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) को इमरजेंसी यूज लिस्टिंग में शामिल करने का फैसला जल्द ले सकता है. WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या-स्वामीनाथन (SAUMYA SWAMINATHAN) ने बताया कि भारत में अब तक इस्तेमाल में आने वाली देसी वैक्सीन कोवैक्सीन को अगस्त के पहले हफ्ते में इमरजेंसी यूज लिस्टिंग के लिए मंजूरी मिलने की संभावना है.

दरअसल, कोरोना वैक्सीन को लेकर एक वेबिनार के दौरान सौम्या स्वामीनाथ ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की मंजूरी के लिए एक निश्चित प्रक्रिया का पालन करना होता है. इस दौरान कंपनियों को स्वीकृति के लिए ट्रायल डेटा, सुरक्षा डेटा निर्माण गुणवत्ता डेटा आदि सबमिट करना होता है. भारत बायोटेक की ओर से ये भी औपचारिकताएं पहले ही पूर्ण कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कोवैक्सीन की टेस्टिंग से ही उसके परिणाम काफी संतोषजनक रहे हैं, जिसके बाद से उसे डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. वहीं, सौम्या स्वामीनाथन ने कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि दुनिया के ज्यादातर देशों में एक बार फिर कोरोना संकट बढ़ रहा है. जिससे पता चलता है कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है.

ब् लूमबर्ग टीवी के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 50 हजार नए केस मिले हैं. इसके साथ ही करीब 9300 से लोगों की जान भी गई हैं. इससे पता चलता है कि कोरोना महामारी की स्पीड अभी कम नहीं हुई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य ढंाचा भी अभी दुरुस्त नहीं हो सका है. ऑक्सीजन की कमी अभी भी बरकरार है. हॉस्पिटलों में बेड्स की उपलब्धता जरूरत से बहुत कम है.