जम्मू-कश्मीर: एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गंदेरबल में राफ्टिंग फिर से शुरू
जम्मू-कश्मीर में सरकार द्वारा एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गंदेरबल में राफ्टिंग गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया गया है। एक पर्यटक ने बताया, “हम बहुत उत्साहित हैं। अब कोविड नियंत्रण में है, वैक्सीन लग रही हैं। यहां बहुत अच्छा माहौल है।”
देश में 24 घंटे में कोरोना से 553 लोगों की मौत, 34,703 नए केस आए सामने
देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34,703 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,06,19,932 हो गई है। 553 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,03,281 हो गई है। 51,864 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,97,52,294 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,64,357 है।
महाराष्ट्र: ठाणे के रेलवे स्टेशन रोड पर कुछ दुकानों में लगी आग
महाराष्ट्र के ठाणे के रेलवे स्टेशन रोड पर कुछ दुकानों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
देश में कल कोरोना वायरस के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, “देश में कल कोरोना वायरस के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,14,24,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।”
देश में 24 घंटे में कोरोना के 34,703 नए केस आए सामने
देश में पिछले 24 घंटों में 34,703 नए कोविड मामले सामने आए, सक्रिय मामले घटकर पिछले 111 दिनों के न्यूनतम आंकड़े 4,64,357 पर पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 फीसदी हो गई है।
राहुल गांधी ने कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने राफेल और महंगे तेल समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “रिक्थ स्थान भरें- ‘मित्रों’ वाला राफेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है, PSU-PSB की अंधी सेल है, सवाल करो तो जेल है, मोदी सरकार ____ है!”
हिमाचल प्रदेश में कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे
हिमाचल प्रदेश में कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। मनाली में प्रदेश सरकार के परिवहन विंग पर्यटन विभाग के सहायक प्रबंधक ने बताया, ”हमने 1 जुलाई से दिल्ली से मनाली और मनाली से दिल्ली की सेवाएं शुरू की। हम 50% पर्यटक बुक कर रहे हैं।”
गोवा में बार और रेस्तरां लगभग 2 महीने बाद कल 50% बैठने की क्षमता के साथ फिर से खोले गए
जम्मू-कश्मीर: राजौरी के पहाड़ी क्षेत्रों के गावों में पहली बार बिजली पहुंचाई जा रही
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कोटरंका के दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों के गावों में पहली बार बिजली पहुंचाई जा रही है और सड़कों से जोड़ा जा रहा है। PMGSY के इंजीनियर ने बताया,”कोरोना से कई तरह की दिक्कतें आईं। इस समय 34 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें 4 पुल हैं और बाकी सड़कें हैं।”
‘सीआरपीएफ बहुत दिनों से नक्सल इलाकों में ड्रोन इस्तेमाल कर रही है। यह कोई नया खतरा नहीं है’
सीआरपीएफ के डीआईजी भानु प्रताप सिंह ने कहा, “सीआरपीएफ बहुत दिनों से नक्सल इलाकों में ड्रोन इस्तेमाल कर रही है। यह कोई नया खतरा नहीं है, हम पहले से सजग थे। जम्मू-कश्मीर में भी पाकिस्तान द्वारा हथियार आदि गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता रहा है, सभी एजेंसियां इसपर काम कर रही थीं।”
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 520 नए मामले सामने आए
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 520 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,854 है जिसमें 3,730 सक्रिय मामले, 18,026 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 98 मौतें शामिल हैं।
कोरोना के खतरनाक वेरिएंट डेल्टा के खिलाफ वैक्सीन कितना है असरदार? स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
दिल्ली के एक अस्पताल की स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन 8 गुना कम असरदार है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस के B.1.617.2 या डेल्टा वैरिएंट को पहले ही ‘चिंता का एक रूप’ करार दिया जा चुका है। स्टडी में दावा किया गया है, भारत में डेल्टा वैरिएंट का प्रभुत्व पहले से संक्रमित व्यक्तियों में एंटीबॉडी को निष्क्रिय करने और वायरस की संक्रामकता में बढ़ोतरी से प्रेरित है।
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल सहित भारत में तीन केंद्रों पर 100 से अधिक हेल्थ वर्कर्स पर स्टडी की गई। कैम्ब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ थेराप्यूटिक इम्यूनोलॉजी एंड इंफेक्शियस डिजीज के वैज्ञानिक भी इस स्टडी का हिस्सा थे। रिसर्चर्स ने पाया है कि वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हेल्थ वर्कर्स के संक्रमित होने के पीछे की वजह ज्यादातर में डेल्टा वैरिएंट ही था।