Home News ट्विटर पर ट्रोल हुए सीएम : रघुवर को कायर, सरकार को बताया... News ट्विटर पर ट्रोल हुए सीएम : रघुवर को कायर, सरकार को बताया लाचार By TNI - June 27, 2018 713 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रांची : झारखंड में नक्सली हमले में 6 जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर जवानों को श्रद्धांजलि दी, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया. किसी ने रघुवर दास को कायर करार दिया, तो किसी ने झारखंड सरकार को लाचार बताया.