छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-दंतेवाड़ा मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जगदलपुर से दंतेवाड़ा आ रही कार किलेपाल के पास पेड़ से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. चारों मृतक उत्तर प्रदेश के एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में से एक दंतेवाड़ा में राज रेस्टोरेंट के संचालक का भाई है. बीती रात वे जगदलपुर से लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. हादसे की वजह कार का टायर फटना बताया जा रहा है. हादसे में तीन लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक पोर्स्टमार्टम के बाद चारों के मृत शरीर को गृह ग्राम उत्तरप्रदेश भेजा जाएगा. मृतकों का नाम मृतक सूरज मिश्रा, कुलदीप पाठक, सुमित पाल व रोहित पाल बताया जा रहा है. जबकि घायलों का नाम शुभम तिवारी, आरती और सुषमा सेठिया है.