Home News इस राज्य ने जारी किया विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर आदेश, जानें...

इस राज्य ने जारी किया विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर आदेश, जानें डिटेल

234
0

मध्य प्रदेश में विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर आदेश जारी किया गया है. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य में विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम के आधार पर आयोजित की जाएंगी.

ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जून में

स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून में आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं के परिणाम 2 जुलाई 2021 को घोषित किए जाएंगे. वहीं स्नातक पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से कराई जाएंगी. साथ ही पीजी दूसरे सेमेस्टर और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी ओपन बुक सिस्टम के आधार पर आयोजित की जाएंगी.

इनकी परीक्षाएं जुलाई में
स्नातक पहले वर्ष और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं जुलाई 2021 में आयोजित की जाएगी. वहीं पीजी दूसरे सेमेस्ट की परीक्षाएं भी जुलाइ में ही संपन्न कराई जाएंगी. इन परीक्षाओं के नतीजे अगस्त 2021 में घोषित किए जाएंगे.