Home News पकड़ा गया है सीपीआई माओवादी का हार्डकोर नक्सली अनिल टाइगर

पकड़ा गया है सीपीआई माओवादी का हार्डकोर नक्सली अनिल टाइगर

684
1

पटना : एक बार फिर से पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसएसपी मनु महाराज की टीम ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी से जुड़े हार्डकोर नक्सली अनिल टाइगर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये सफलता सोनमाई रोड में चारपोलवा के पास मिली. इस कुख्यात नक्सली को पकड़ने के लिए एसएसपी ने मसौढ़ी के एसडीपीओ की अगुआई में एक टीम बनाई थी. टीम ने छापेमारी कर इसे गिरफ्तार किया. बड़ी बात ये है कि इस नक्सली को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को 3 किमी तक इसका पीछा करना पड़ा. तब जाकर सफलता हाथ लगी.

इसके पास से एक पिस्टल और 4 गोली भी बरामद किया. आपको बता दें की हार्डकोर नक्सली अनिल टाइगर पूरे 14 साल के बाद पटना पुलिस के शिकंजे में आया है. साल 1998 में ये गिरफ्तार हुआ था. करीब 6 साल जेल में बिताने के बाद साल 2004 में बाहर निकला. जेल से निकलने का बाद से ही ये फिर से नक्सली गतिविधियों में लिप्त हो गया और हत्या, लूट और रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देने लगा. तब से पटना पुलिस इसे तलाश रही थी.

– कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर से मांगी थी रंगदारी

मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को 10 करोड़ रुपए का ठेका मिला था. नक्सली अनिल टाइगर ने कंपनी के मैनेजर से 10 करोड़ का 5 प्रतिशत यानी की 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. रुपए नहीं देने पर काम नहीं करने की धमकी दी थी. रंगदारी मांगे जाने की शिकायत कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर ने एसएसपी मनु महाराज से की थी. जिसके बाद ही पटना पुलिस हरकत में आ गई.

ः #तेजस्वीयादव ने अब #उपेंद्रकुशवाहा को लेकर ठोक दिया है दावा . कह रहे हैं .. उनको आना ही है #महागठबंधन में .

– दर्ज है डेढ़ दर्जन से अधिक एफआईआर

इस कुख्यात नक्सली के खिलाफ अकेले धनरुआ थाना में डेढ़ दर्जन से भी अधिक एफआईआर दर्ज है. एसएसपी के अनुसार मसौढ़ी जेल में कैद रहने के दौरान साल 2004 में इस नक्सली ने पुलिस की 50 राउंड गोली चुरा ली थी. अपने आपराधिक रुतवे की वजह से इसने लड़को को अपने कब्जे में लिया और उसका पकरुआ विवाह अपनी बेटी और भतीजी से करवाया. ऐसी ही हरकत इसने अपनी छोटी बेटी के लिए की थी, लेकिन पुलिस की वजह से वो सफल नहीं हो पाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here