Home News छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले चार नए जस्टिस

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले चार नए जस्टिस

284
0

बिलासपुर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को ग्रीष्म अवकाश के बाद चार नए जस्टिस मिलेंगे। राज्य शासन की ओर से चारों के नाम की स्पेलिंग राष्ट्रपति कार्यालय भेजा गया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट में जजों की संख्या 12 से बढ़कर 16 हो जाएगा।
देश के हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति करने गठित सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल गौतम चौरड़िया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमला कपूर, हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार विजलेंस रजनी दुबे व बार से अधिवक्ता पीपी साहू के नाम का अनुमोदन कर नियुक्ति के लिए सरकार के पास भेजा था। पिछले चार माह से चारों की नियुक्ति का मामला लटका हुआ था। अब राष्ट्रपति भवन से चारों के नाम पर मुहर लगने के साथ स्पेलिंग मंगाई गई थी। इस पर राज्य शासन ने शुक्रवार को चारों नाम की स्पेलिंग राष्ट्रपति कार्यालय को भेजा है। सूत्रों के मुताबिक चारों जस्टिस का इस सप्ताह के अंत तक नियुक्ति आदेश जारी होने की संभावना है,वहीं माह के तीसरे सप्ताह तक नव नियुक्त जस्टिस की ओर से शपथ लेने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सीजे समेत 18 जस्टिस के पद स्वीकृत है। स्वीकृत पद से इनकी संख्या कम होने के कारण लंबित मामलों में वृद्घि हुई है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में क्रिमिनल, सिविल, दुर्घटना दावा, सर्विस, टैक्स प्रकरण समेत कुल लंबित मामलों की संख्या 62 हजार से अधिक है। जस्टिस की संख्या में वृद्धी होने से लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी आने की संभावना है। जस्टिस बढ़ने के साथ ही हाईकोर्ट में युगलपीठ की संख्या भी बढ़ सकती है। वर्तमान में सीजे, जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर व जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की ही युगलपीठ लग रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here