Home News पत्थलगड़ी: सरकार के खिलाफ आदिवासियों ने फिर खोला मोर्चा

पत्थलगड़ी: सरकार के खिलाफ आदिवासियों ने फिर खोला मोर्चा

624
0

जशपुर में सरकार के गले की फांस बन चुकी पत्थलगढ़ी अब पूरे राज्य में सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. सर्वआदिवासी समाज ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही खुलकर पत्थलगढ़ी का समर्थन किया है. उन्होंने सरकार की कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं.

सर्व आदिवासी समाज ने सरकार से पूछा है कि जो शिला गड़ी थी, उसे क्यों तोड़ा गया. इसके अलावा आदिवासियों के साथ जोर जबरदस्ती क्यों की गई और लोगों को गिरफ्तार क्यों किया गया. इसको लेकर सर्व आदिवासी समाज के लोग 17 जून को लगभग एक लाख की संख्या कुनकुरी पहुंचेंगे.

कुनकुरी में पत्थलगढ़ी के समर्थन में बड़ा प्रदर्शन, आम सभा व रैली की जाएगी. आदिवासी समाज का कहना है कि विरोध प्रदर्शन और आंदोलन उनका अधिकार है. आदिवासी समाज का कहना है कि पहली मांग गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की होगी. वहीं अन्य 21 सूत्रीय मांगे भी हैं.

सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष बीपीएस नेताम का कहना है कि यदि सरकार ने इस पर कोई आशाजनक रवैया नहीं अपनाया तो हर आदिवासी ग्राम में पत्थलगढ़ी की जाएगी. इसका ऐलान 17 जून की आमसभा में किया जा सकता है. 16 जून को इसकी तैयारी के लिए बैठक होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here