जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की पुलिस ने अलग- अलग जगहों से 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
बस्तर पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिंहा ने बताया कि कुंआकोंडा थाने से पुलिस का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान में बड़ेगुडरा की ओर रवाना किया गया था। गश्त के दौरान जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति छिपने का प्रयास कर रहे थे, जिनमें से 3 जनमिलिशिया सदस्यों पोज्जी सोढ़ी, बामन मुचाकी एवं हिरमा उर्फ कोर्रेग सोढ़ी को पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि बस्तर जिले के दरभा इलाके के भडरी महु इलाके से सर्च के दौरान कल शाम 9 नक्सलियों को गिरफतार किया। इनके उपर आगजनी , हत्या का मामला दर्ज है।