छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने शुक्रवार को उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगी मिक्चर मशीन में आग लगा दी. नक्सली क्षेत्र में सड़क व पुल निर्माण का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर ही सड़क व पुल निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. नक्सलियों द्वारा की गई आगजनी के बाद वाहन बूरी तरह आग की चपेट में आ गया.
मिली जानकारी के मुताबिक कुआकोंडा थाना क्षेत्र के मोखपाल के जर्रीपारा में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.