छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस के जवानों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिरने में जवान सफल हुए है. इलाके की सर्चिंग के बाद जवानों ने नक्सली भी बरामद की.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ के जारमोंगिया इलाके में शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया.जवानों की कार्रवाई से कुछ नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए.
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का नाम मोती फरसा बताया जा रहा है. जवानों ने मौके से पिस्टल, विस्फोटक, नक्सली साहित्य सहित अन्य सामग्री बरामद की. फिलहाल जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे है.