छत्तीसगढ़ को कोण्डागांव जिले में जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों को नक्सली कैंप ध्वस्त करने में कामयाबी मिली है. मौके से जवानों ने बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद किया है. मर्दापाल इलाके में जवानों ने कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जिला पुलिस बल और एसटीएफ के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. सर्चिग के दौरान बेडमा इलाके में जवानों को नक्सली कैंप होने की सूचना मिली. जवानों ने कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया.
मौके से जवानों को बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद की. जवानों की कार्रवाई से घबराए पांच नक्सली मौके से फरार हो गए.फिलहाल जवानों एरिया की सर्चिंग कर रहे है. मामले की पुष्टी एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.