बीजापुर: यहां पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। एक घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो चुका है। बताया जाता है कि जवान सर्चिंग पर निकले थे तभी उन पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालकर जवाबी कार्रवाई शुरू की।
खबर लिखे जाने तक मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामला भैरमगढ़ थाने क्षेत्र का है। बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने मामले की पुष्टि की है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक हथियार और कुछ सामान भी बरामद किया है। बता दें कि डीआरजी और जिला बल की संयुक्त कार्रवाई में नक्सली मारा गया है।