पुलिस ने लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के सरेंडर करने वाले भाकपा माओवादी सबजोनल कमांडर शंकर यादव, उर्फ बीरेंद्र जी के निशानदेही पर शुक्रवार को एक एके 56 और 254 गोलियां बरामद किया है। पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर मानिका थाना क्षेत्र के रेबत और कुचाल गांव के बीच एक सूखे तालाब के किनारे एक एके 56 और 254 जिंदा कारतूस और तीन मैगजीन बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में शंकर ने पुलिस को बताया कि मनिका के एक सूखे तालाब के किनारे बोरी में बांधकर हथियार और गोलियां गड्ढे में रखा हुआ है। उक्त हथियार माओवादी छोटू ने छिपाया था। पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है। संपर्क करने पर लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि एक एके 56 और 254 जिंदा कारतूस और तीन मैगजीन बरामद किया है। छापेमारी टीम में मनिका थाना प्रभारी अभय शंकर,एसआई उपेन्द्र मण्डल,सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान उपस्थित थे। गौरतलब है कि पांच लाख का ईनामी शंकर यादव ने गुरुवार को डीआईजी विपुल शुक्ला के समक्ष सरेंडर किया था।