छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सर्व आदिवासी समाज के एक ऐलान ने सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है. आदिवासी बाहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज भी अब चुनावी मैदान में उतर चुका है.
सर्व आदिवासी समाज ने बीते गुरुवार को एक बैठक कर राज्य में आदिवासी आरक्षित 29 में से 20 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. आदिवासी समाज ने स्पष्ट किया है कि बीते सालों-साल से उनके समाज का केवल राजनीतिक इस्तेमाल किया जाता रहा है, मगर अब समाज राजनीतिक रुप से भी जागरूक हो चुका है. इसलिए उन्होंने 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी उताड़ने का निर्णय लिया है.
गौरतलब है कि सर्व आदिवासी समाज के चुनाव लड़ने से प्रमुख राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. क्योंकि छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीटों को सत्ता की चाबी माना जाता है. ऐलान के साथ ही समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटें ने सरकार और विपक्ष दोनों पर निशाना साधा है.