Home News माओवाद से बुरी तरह प्रभावित जिलों की संख्या घटकर हुई महज दस...

माओवाद से बुरी तरह प्रभावित जिलों की संख्या घटकर हुई महज दस : राजनाथ सिंह

687
0

देश में वामपंथी उग्रवाद में काफी कमी आने का दावा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि माओवादी हिंसा से प्रभावित 135 जिलों में से अब केवल दस ही ऐसे रह गये हैं जो इससे बुरी तरह से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि माओवादियों , चरमपंथियों और आतंकवादियों के पैर उखड़ रहे हैं। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा , ” जहां तक माओवादियों का प्रश्न है तो वह हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं। (देश में) माओवादियों के उग्रपंथ में काफी कमी आयी है। ” गृहमंत्री ने कहा कि माओवादी प्रभाव देश के 135 जिलो में था। उन्होंने कहा , ” अब यह घटकर 90 जिले रह गये हैं। यह हमारे चार साल के शासन की उपलब्धि है। यदि हम इसकी और व्याख्या करें तो केवल दस जिले बच गये हैं जहां माओवादियों का काफी प्रभाव है। ”

जब उनसे इस खबर के बारे में पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे चरमपंथियों के निशाने पर हैं तो सिंह ने कहा , ” हम अपने प्रधानमंत्री की सुरखा को लेकर बहुत सतर्क हैं। ” वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि पूर्वोत्तर में भी चरमपंथी गतिविधियां काफी घटी हैं। उसमें 85 फीसद की गिरावट आयी है। दो दिवसीय यात्रा पर कल जम्मू कश्मीर आये सिंह सीमावर्ती क्षेत्र कुपवाड़ा और आर एस पुरा भी गये। उन्होंने श्रीनगर में खेल सम्मेलन को भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here