रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश स्तरीय बैठक आहुत की गई जिसमें नव नियुक्त आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिह भगत के अध्यक्षता एवं अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज मंडावी तथा विषेष रूप से उपस्थित विधायक मोहन मरकाम, देवती कर्मा, तेजकुंवर नेताम, अनिला भेडिया, नारायणपुर जिला अध्यक्ष रजनू नेताम की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें निम्न प्रस्तावों को पारित किया गया।
1 जून के अंतिम सप्ताह में आदिवासी कांग्रेस का महाअधिवेशन आयोजित किया जायेगा।
2 पूरे प्रदेश में आदिवासी कांग्रेस का महिला एवं युवा प्रभार गठित करने का निर्णय लिया गया।
3 छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त कांग्रेस के विधायक ,पूर्व विधायको एवं पूर्व सांसदों को छ.ग. प्रदेश आदिवासी कांग्रेस में विषेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में आदिवासी कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लेते हुये रमन सिंह की आदिवासी विरोधी नीतियों और फैसलो के खिलाफ, आक्रमक और प्रभावी लड़ाई लड़ने का फैसला लिया गया है साथ ही साथ 2018 के विधानसभा चुनावो में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत से जिताने का संकल्प लिया गया इस दौरान अकदा ठाकुर, सुलोचना ठाकुर, मोहित ध्रुव, जनक राम धु्रव, कंुदन सिह ठाकुर, बीर सिह नागेष, बिरेन्द्र मसीया, सोमन लाल ठाकुर, आषीष कर्मा, सीपी ठाकुर, रेवा रावटे, रतीराम कोसमा, राजू दिवान, प्रताप ठाकुर, ओम प्रकाष सिह, चक्रधर सिदार, राजेन्द्र कंवर, राम लखन सिह, लादूराम तुमरेकी आदि सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।