Home News छत्तीसगढ़ : चोलनार विस्फोट में शामिल 4 और नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : चोलनार विस्फोट में शामिल 4 और नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

222
0

दंतेवाड़ा जिले के चोलनार विस्फोट मामले में एक महिला सहित चार और नक्सली सहयोगियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। सभी की गिरफ्तारी किरंदुल के पेरपा जंगल से हुई है। मामले में अब तक कुल 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

एएसपी नक्सल आपरेशन जीएन बघेल ने कहा कि चोलनार में हुए बारूदी विस्फोट मामले में पुलिस ने आज चार नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला सहयोगी भी शामिल है। इनके पास से दो टिफिन बम और दो डेटोनेटर मिले हैं। इन नक्सल सहयोगियों के नाम बुधरा मड़कामी, कुंजामी देवा,पोडिया और कोसी कोर्राम है। इन चारों को न्यायालय में पेश किया गया है। इसी तरह बुधवार को भी पांच सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्त में आए सभी नक्सली सहयोगी लीडरों की बैठक में शामिल होने से लेकर विस्फोट के बाद जवानों के हथियार लूटने में शामिल थे। उन्होंने कहा कि पिछले माह 20 मई को हुए चोलनार के पास ब्लास्ट में 7 जवान शहीद हुए थे। इस वारदात को अंजाम देने से दो दिन पहले नक्सलियों ने पीरनार और पेरपा के बीच टेकरीनुमा जंगल में बैठक की थी। इसमें नक्सली लीडरों की संख्या कम और जनमिलीशिया सदस्यों की संख्या अधिक थी।

पकड़े गए नक्सलियों का मुख्य काम पुलिस की रिजर्व पार्टी के आने पर उन्हें रोकना था। ये जनमिलिशिया के सदस्य 5 सालों में नक्सली संगठन में रहने के दौरान माओवादी लीडरों की सुरक्षा, बैनर-पोस्टर लगाने, रोड खोदने और पुलिस के रेकी करने का काम करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here