Home News चोलनार ब्लास्ट में शामिल पांच नक्सली गिरफ्तार, दो टिफिन बम और डेटोनेटर...

चोलनार ब्लास्ट में शामिल पांच नक्सली गिरफ्तार, दो टिफिन बम और डेटोनेटर जब्त

680
0

दंतेवाड़ा। किरंदुल पुलिस को चोलनार ब्लास्ट में शामिल चार नक्सलियों को गिरप्तार करने में कामयाबी मिली है। गिरफ्तार नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है। नक्सलियों से दो टिफिन बम और दो डेटोनेटर बरामद हुए है।

आपको बतादें बुधवार को भी किरंदुल पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार की थी। जिनपर चोलनार ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप है।

ऑपरेशन प्रहार- के आगाज के बाद नक्सली मोर्चों के लिेए गठित ब्लैक पेंथर की टीम सुरक्षाबलों के साथ मिलकर नक्सलियों के ठिकानों में लगातार दबिश देकर उनके अड्डों को तबाह कर रही है। फोर्स की इस कार्रवाई से नक्सलियों में खलबली मची हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here