रांची से रश्मि सिंह नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में गुरुवार (7 जून) को CRPF की 209 कोबरा बटालियन का एक कमांडो शहीद हो गया. नक्सलियों और CRPF के बीच यह मुठभेड़ झारखंड के सरायकेला इलाके में चल रही है. इस मुठभेड़ में झारखंड पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है. जिसे समीपवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. नक्सलियों और CRPF के कमांडोज के बीच भारी गोलीबारी अभी भी जारी है.
CRPF के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 209 कोबरा बटालियन को जानकारी मिली कि दलभागा के जंगलों में भारी तादात में नक्सलियों की मूवमेंट देखी गई है. सूचना मिलते ही CRPF के कोबरा कमांडो और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम मौके के लिए कूच कर गई. सूत्रों के अनुसार, CRPF द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन की भनक नक्सलियों को लग गई. उन्होंने CRPF और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला करने का षडयंत्र रच लिया.
सुबह करीब 8 बजे जैसे ही CRPF और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची, नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोली बारी शुरू कर दी. पहले से सतर्क सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया. इसी गोलीबारी में एक गोली CRPF के कमांडो और दूसरी गोली झारखंड पुलिस के कमांडो को आ लगी. दोनों कमांडोज को तत्काल मौके से अस्पताल के लिए रवाना किया गया. अस्पताल पहुंचने पर CRPF के कमांडो को शहीद बताया गया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी झारखंड पुलिस के जवान का इलाज जारी है.