छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के आलपरस के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ चली।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि कांकेर के आलपरस जंगल में संदिग्ध नक्सली गतिविधियां संचालित हो रही है। सूचना मिलने पर पुलिस व सुरक्षा बलों ने जब इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया तो नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
जब सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया तो नक्सली फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने नक्सली साहित्य के साथ अन्य सामान घटनास्थल से बरामद कर लिया है। इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।