Home News दंतेवाड़ा : चोलनार ब्लास्ट मामले में दो नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा : चोलनार ब्लास्ट मामले में दो नक्सली गिरफ्तार

301
0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चोलनार ब्लास्ट के संबंध में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां छत्तीसगढ़ पुलिस ने मंगलवार को चोलनार धमाके से जुड़े दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक किरंदुल थाना क्षेत्र की पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि 20 मई को जब चोलनार में वारदात को अंजाम दिया था, तब दोनों नक्सली उस रास्ते पर आने वाले ग्रामीणों को रोक रहे थे। वारदात पूरी होने तक दोनों नक्सलियों ने ग्रामीणों का मोबाइल भी जब्त कर रखा था।

गौरतलब है कि जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस के वाहन को रविवार को उड़ा दिया था। इस घटना में सात पुलिस जवान शहीद हो गए। दंतेवाड़ा जिले में किरंदुल से पालनार गांव के मध्य सड़क निर्माण कराया जा रहा है।

निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। पुलिस दल के जवान सामग्री वाले वाहन के पीछे एक जीप में सवार थे। पुलिस का वाहन जब किरंदुल से चोलनार गांव के मध्य एक नाले के करीब पहुंचा, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here