Home News रेत माफिया के साथ मिलकर सरपंच पति सरकार को लगा रहा करोड़ों... News रेत माफिया के साथ मिलकर सरपंच पति सरकार को लगा रहा करोड़ों का चूना By TNI - June 6, 2018 843 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे सभी नियमों को ताक पर रखकर जमकर रेत उत्खनन कर रहे हैं. ताजा मामला बस्तर जिले के बनियागांव का है, जहां रेत माफिया और सरपंच पति मिलकर सरकार को करोड़ों रुपयों का चूना लगा रहे हैं….