भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम (Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India) ने कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी निगम के अधिकारिक पते पर आफलाइन आवेदन कर सकते है.
आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
इन पदों पर होगी भर्तियां
मैनेजर – 2 पद
डिप्टी मैनेजर – 1 पद
असिस्टेंट मैनेजर – 5 पद
जूनियर मैनेजर – 13 पद
ऑफिसर – 7 पद
P&A ऑफिसर – 1 पद
वर्कमैन – 8 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देखें.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थी का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
वेतन
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 30,000- से 1,05,000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
इस पते पर भेजना होग आवेदन पत्र
अभ्यर्थी प्रबंधक (कार्मिक और प्रशासन), भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, G.T. रोड, कानपुर – 209217 (U.P.) के पते पर अपने आवेदन पत्र भेज सकते हैं.साथ ही निगम की अधिकारिक वेबसाइट www.alimco.in पर भी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.