Home News पीयूष गोयल का सवाल- सड़क राष्ट्रीय संपत्ति, वहां निजी गाड़ियां नहीं चलती...

पीयूष गोयल का सवाल- सड़क राष्ट्रीय संपत्ति, वहां निजी गाड़ियां नहीं चलती क्या

471
0

सरकारी संपत्तियों के निजीकरण को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसी बीच केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सरकार पर लग रहे आरोपों पर पलटवार किया है. मंगलवार को लोकसभा में गोयल ने सवाल उठाया है कि सड़कें भी तो राष्ट्रीय संपत्ति है, लेकिन किसी ने ये नहीं कहा कि इसपर केवल सरकारी गाड़ियां चलनी चाहिए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह साफ किया है कि रेलवे को पूरी तरह निजी हाथों में नहीं सौंपा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने रेलवे के निजीकरण पर सवाल उठाए थे.