भानुप्रतापपुर। क्षेत्र में गोयल ग्रुप द्वारा संचालित लौह अयस्क खदान प्रबंधन द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री बजरंग आयरन और माइंस द्वारा 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया । इस मुहिम के तहत लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। यहां माइंस प्रबंधन द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव के उपायों की होर्डिंग लगाई गई है, ताकि इस कोरोना काल में लोगों को इस बीमारी से बचाव के उपायों के साथ-साथ साफ,सफाई के प्रति जागरूक किया जा सके।
माइंस प्रबंधन द्वारा दुर्गुकोंदल तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत, सरकारी अस्पताल, थाना परिसर और बीएसएफ कैम्प के साथ साथ हाहालद्दी, भुड़कागुडुम, चाहचाड़ आदि ग्रामों में सफाई अभियान चलाया और गली मोहल्लों को सैनेटाइज किया, इसके साथ ही जल भराव वाले स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया गया।
संस्थान के महाप्रबंधक जियोलॉजी एंड माइनिंग डीके मोहन्ता ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा प्रति वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता है, जिसमें खदान क्षेत्र के आसपास के ग्रामों में सफाई अभियान चलाया जाता है । डीके मोहन्ता ने कहा कि वर्ष 2020 कोरोनाकाल की वजह से चुनौतीपूर्ण रहा है, इसलिए लोगों में इस महामारी से बचाव के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। कोरोना से बचाव का सबसे पहला सबक साफ सफाई और हाइजीन को बनाए रखना है, ताकि हम इस महामारी से बचे रहें । इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से कोविड-19 के प्रति जागरूकता पैदा करने का भी प्रयास किया जा रहा है।