अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2020 से शुरु होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2020 है.
संस्था का नाम- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)
पद नाम- स्टेट सर्विस एग्जाम, स्टेट पुलिस सर्विस, स्टेट फाइनेंस कमीशन, फर्टिलाइजर ऑफिसर, स्टेट टेक्स असिस्टेंट कमिश्नर, डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर, चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर, छत्तीसगढ़ सबोर्डिनेट अकाउंट सर्विस, नायब तहसीलदार, एक्साइज सब इंस्पेक्टर, डिप्टी रजिस्ट्रार, कॉपरेटिव इंस्पेक्टर, असिस्टेंट जेल इंस्पेक्टर. शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक किया हो.
आयु सीमा- इन परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क- सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 14 दिसंबर 2020