दल्लीराजहरा । बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान प्रतिघंटा तीन किलोमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। तूफान के असर से ही सोमवार को दिनभर आसमान में बादलों का लुकाछिपी जारी रही। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक एक अवदाब पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। तूफान सोमवार की सुबह विशाखापटनम से 280 किलोमीटर तथा काकीनाड़ा से पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर 320 किलोमीटर दूरी पर है। इसके और अधिक प्रबल होकर गहरा अवदाब के रुप में परिवर्तित होने की संभावना है। हालांकि सोमवार से ही तूफान का असर अंचल में दिखने लगा है। जब तूफान समुद्र तट से टकराएगा तो बस्तर में भी भारी बारिश हो सकती है।