बालोद । सरकार एवं नगर पालिका परिषद के स्वच्छ भारत, स्वच्छ बालोद के अवधारणा को साकार करने के लिए समता कालोनी वार्ड 12, 13 व 14 के संघर्ष समिति के सदस्यों ने सभी गलियों में साफ-सफाई की। आमापारा मुख्य मार्ग के दोनों ओर सफाई कर शासन की स्वच्छता की ओर एक कदम जैसे सफल कार्यक्रम को साकार किया। सभी सदस्यों ने अपने घरों से हंसिया, कुल्हाड़ी व रापा लेकर सफाई की । समिती के अध्यक्ष गजेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि सभी सदस्य जुटे थे। इस कार्य मे सचिव घनाराम देशमुख, कोषाध्यक्ष दुष्यंत देशमुख, सहसचिव जितेंद्र ठाकुर, कामता साहू, रति राम साहू, सुशील जामवंते, के नंद, रूपनारायण देशमुख, पवन यादव, अमर भुआर्य, देव राम साहू , गिरीश शर्मा, उदितराज गोस्वामी, दवेश देवांगन, बाल वीर राज ठाकुर, लेयांश साहू व भास्कर साहू ने सहयोग किया।